बिजली के तार से निकली चिंगारी से फसल जलकर राख

बांदा। हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से रविवार को खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे लगभग 10 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही किसानों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आए दिन हो रहे हादसों को लेकर किसानों में रोष है। उन्होने बिजली विभाग की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। तिंदवारी थाना क्षेत्र की पुरानी तिंदवारी के रेवाई हार में किसान सुखलाल यादव, सुखराम यादव, देवेंद्र सिंह के खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी थी। आसपास के खेतों में फसल की कटाई चल रही थी। दोपहर करीब 3 बजे अचानक तेज हवा चलने से हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकरा गए। तारों के आपस में टकराने पर निकली चिंगारी से खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे उप निरीक्षक शिवाजी मौर्य ने कहा कि किसानों की फसल के हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।