Uncategorized
अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को सम्मानित किया

बांदा। अधिवर्षता की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने वाले दो उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों मे उप निरीक्षक रमेशचंद्र पुलिस लाइन, उप निरीक्षक अजय कुमार थाना नरैनी, मुख्य आरक्षी मैकू लाल पुलिस लाइन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजाराम पुलिस लाइन बांदा शामिल हैं। विदाई समारोह मे अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए चारों पुलिसकर्मियों को उनके दीर्घायु की कामना के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर विदा किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।