एसडीएम से अवैध खनन की शिकायत

बांदा। अवैध खनन कर ट्रैक्टरों से ढोई जा रही बालू को लेकर किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पैलानी थाना व जसपुरा थाना के बीच गलौली गांव के किसान राम प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, गुलाब सिंह, रामकृष्ण सिंह, बालकृष्ण सिंह आदि आधा दर्शन किसानों ने एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र को शिकायती पत्र देकर बताया कि गलौली घाट से रात 10 बजे से सवेरे 5 बजे तक ट्रैक्टरों के जरिए अवैध खनन कर बालू माफिया पांटून पुल से बालू फतेहपुर जनपद ले जाते हैं। दोनो जिलों के बीच बने बैरियर मे महज दो पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात रहते हैं। इसके बावजूद बालू माफिया ट्रैक्टरों से सारी रात बालू खनन कर ले जाते हैं। किसानों के मना करने के बावजूद खनन करने से बाज नही आते हैं। किसानों के गाटा संख्या 26, 25, 24, 8, 9, 6, 4, 5 से बालू खनन करते हैं। इनकी मांग है कि अवैध खनन को बंद कराकर बालू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। कहा कि किसानों के मना करने पर विवाद होने की भारी संभावना है। ऐसी स्थिति मे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए। एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र ने सीओ सदर अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर थाना जसपुरा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।