संचारी रोगों को लेकर हुई बैठक

बांदा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शनिवार को दूसरी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अपै्रल तक तथा दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसमे 10 विभाग नियंत्रक कार्य करेंगे। शासन ने सभी विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया है। सभी विभाग कार्य योजना के तहत निर्धारित ग्रामों मे गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेस) के बारे मे संचारी रोगों से बचाव एवं जागरूकता से संबंधित अनेक गतिविधियां की जाएंगी। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शत्-प्रतिशत कराया जाए। शिक्षा विभाग बच्चों को संचारी रोगों से बचाव व साफ-सफाई की जानकारी रोजाना प्रार्थना मे देगा तथा पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि के जरिए जागरूक कर शुद्ध पेयजल के बारे मे जानकारी दी जाएगी। जिले के सभी गांवों मे कार्य योजना के तहत नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, जल भराव का निस्तारण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए सभी एडीओ पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग, गांवों मे आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के जरिए पोस्टर पंपलेट्स वितरित कर तथा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों मे मिलते हैं उन घरों मे संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक घर मे जाकर मच्छर पनपने की परिस्थितियों को नष्ट करने व मच्छरों से बचाव के विषय मे जानकारी दी जाएगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका व नगर पंचायतों मे प्रतिदिन सफाई कार्य, कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, फांगिंग व लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया जाएगा। कृषि व पशुपालन विभाग, शुअर पालकों को संचारी रोगो के बचाव के बारे मे संवेदीकरण किया जाएगा साथ ही चूहा व छछूंदर से फैलने वाले रोग के बारे मे जागरूक किया जाएगा। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी, वी. वी. डी. डॉ मुकेश पहाड़ी, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी प्रदीप कुमार, शिक्षा, आई सी डी एस, नगर विकास विभाग, पशुपालन, कृषि व जल संस्थान के अधिकारी व बीडीओ मौजूद रहे।