बालू माफिया नियमों की उड़ा रहे धज्जियां,दबंगई से परेशान किसान, डीएम से शिकायत –

बांदा:- बालू माफिया की दबंगई से परेशान किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गिरवां थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी पीड़ित किसान रामेश्वर तिवारी पुत्र राजाभईया तिवारी ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रार्थी के गाटा संख्या 354, 55, 56 व 406/2 से दबंगई के बल पर बालू माफिया संजीव गुप्ता व शैलेन्द्र यादव जबरन रास्ता बनाकर बरियारी बालू खदान चला रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके खेतों से ट्रकों की निकासी की जा रही है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने बताया कि बालू ठेकेदार कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। रामेश्वर तिवारी ने बीते 6 मार्च एवं 21 मार्च को शिकायती पत्र आला अफसरों को दे चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि ठेकेदार संजू गुप्ता बरियारी व मरौली खण्ड 5 का संचालन कर रहा है। मरौली व बरियारी बालू खदान मे जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके अलावा कनवारा खण्ड 5 व पथरी मे भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। शिकायतें मिलने के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर खनिज अधिकारी छापा डालकर महज कुछ लाख का जुर्माना कर मामले को रफा-दफा करने मे माहिर हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन के जरिए 3 करोड़ की बालू निकासी करने के बाद महज 30 लाख का जुर्माना किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई खदान संचालक और खनिज अधिकारी की मिली भगत से किया जा रहा है। चुनाव के चलते प्रशासन तैयारियों मे व्यस्त है इसी का लाभ उठाकर खनन माफिया बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन मे मशगूल हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 72757137271