
युवकों ने गोबर के उपले से होलिका लगाकर समाज को पेड़ न काटने का दिया संदेश*
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- भोजूबीर / यूपी० कालेज जाने वाले तिराहे पर स्थापित होलिका लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय युवाओं एवं स्थानीय व्यापारियों के द्वारा सहयोग से होलिका लगाने का कार्य इसी तरह कई वर्षो से चला आ रहा है। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी होलिका माता की मूर्ति रखा कर चारों ओर गोबर के उपले एवं फूलों माला से सजावट कर अनोखी होलिका स्थापित की गई है। पूरी तरह गोबर के गोहरी से होलिका लगाकर एक श्लोक लिखकर समाज को पेड़ न कटने के लिए प्रेरित किया है।
“न पेड़ काटेंगे न कटने देगे। पेड़ है तो हम हैं पेड़ नही तो हम नही।
इस विशालकाय होलिका की गोद में प्रहलाद की मूर्ति भी बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।