सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च

बांदा। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने के लिए पुलिस व सुरक्षा बल जुट गये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले मे एक कंपनी सेंटर पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच गयी है। बुधवार को बिसंडा थाना प्रभारी की अगुवाई मे कस्बा के अलावा ओरन, कोर्रही, अजीतपारा, बिलगांव, बाघा आदि गांवो मे थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सीआरपीएफ व थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील की। कहा कि चुनाव मे वोट डालने को लेकर किसी को भी डरने की जरूरत नही है। मतदाता बिना किसी भय के निष्पक्ष तरीके से मतदान करें और पूरे परिवार को वोट डालने के लिए प्रेरित कर मतदान केन्द्र तक पहुंचाएं। उन्होने कहा कि मतदान मे व्यवधान पैदा करने वाले अराजक तत्वों के बारे मे पुलिस को तत्काल सूचना दें। कहा कि मतदान मे खलल डालने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों मे अर्ध सैनिक बलों के फ्लैग मार्च से मतदाताओं मे भरोसा बढ़ा है। लोग कहते हैं कि स्थानीय पुलिस से अधिक अर्ध सैनिक बलों की तैनाती से अपराधियों मे भय पैदा हो रहा है।