अभियोजन कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

बांदा। अभियोजन कार्याें की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समीक्षा की। उन्होने बैठक मे शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि आरोपियों को तत्काल सजा दिलाए जाने के लिए मुकदमों मे प्रभावी पैरवी करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय मे प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपियों के विरूद्ध तत्काल वारंट निर्गत कराए जाएं जिससे चुनाव के दौरान आपराधिक प्रवत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके साथ ही लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जांच अधिकारी एवं संबंधित गवाहों की गवाही कराई जाए और गवाही न होने पर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाए ताकि गवाही कराकर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके। उन्होने डीडीसी को निर्देश दिए कि न्यायालय से निर्गत सम्मन थानों के जरिए तामील कराए जाएं तथा अवशेष सम्मन की सूची आगामी बैठक मे लेकर उपस्थित हों। समीक्षा बैठक मे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन के अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।