गैर-इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बांदा। थाना मटौंध क्षेत्रान्तर्गत अवैध तमंचे से हर्ष फायर कर गैर-इरादतन हत्या के वांछित को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में रविवार को थाना मटौंध पुलिस द्वारा हर्ष फायर कर गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 16 मार्च की रात्रि को थाना क्षेत्र के वंशीपुरवा के रहने वाले सौरभ सिंह पुत्र श्याम सिंह द्वारा ग्राम वंशीपुरवा में एक बरहौं कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायर की गयी। इससे उसी गांव के रहने वाले प्रमोद पाल पुत्र जलमा के सीने में गोली लगने से वह घायल हो गया था। इसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में रविवार को थाना मटौंध में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को ग्राम दुरेडी से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है।