नो स्मोकिंग डे पर पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ
बांदा। नो स्मोकिंग डे के अवसर पर जिले भर के पुलिस कर्मियों को तंबाकू का सेवन न करने तथा अन्य लोगों को भी इसके सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कार्यालय परिसर, गांव व शहर को धूम्रपान व तंबाकू से छुटकारा दिलाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करने की अपील की। नो स्मोकिंग डे पर पुलिस लाइन मे क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह एवं जिले के सभी थानों मे थाना प्रभारियों ने पुलिसकर्मियों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह स्वयं इससे परहेज करें साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे भी किसी अन्य कार्य से जाने पर लोगों को इससे दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करें। बताते चलें कि तंबाकू और धूम्रपान करने वालों की बड़ी तादाद मे प्रतिवर्ष मौत हो रही है। इस पर रोक लगाए जाने के लिए डब्ल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य मंत्रालय प्रतिवर्ष नो स्मोकिंग डे मनाकर लोगों को इससे दूरी बनाए रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक कर रहा है। जिससे देश मे प्रतिवर्ष होने वाली लाखों मौतों को रोका जा सके।