किसान यूनियन ने फसल नुकसान पर दिया ज्ञापन

बांदा। भारतीय किसान यूनियन ने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर मे किसानों की समस्या समाधान की मांग उठाई। धरने के बाद यूनियन ने नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जिले के पैलानी, बबेरू, अतर्रा, नरैनी व बांदा सदर के सैकड़ों गांवों मे तीन बार ओलावृष्टि हुई है लेकिन तहसीलदार मौके पर सत्यापन न कर कार्यालय मे बैठकर सत्यापन करा रहे हैं। जिन गांवों मे ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है वहां 50 से 60 फीसदी का भुगतान हुआ है जबकि नुकसान 10 से 15 फीसदी दिखाया गया है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। मण्डल अध्यक्ष बलराम तिवारी ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि पुनः सर्वे कराया जाए जिससे किसानों की अरहर, मसूर, मटर व सरसों की फसल के हुए नुकसान की वास्तविक जानकारी शासन को मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों मे महेन्द्र त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष प्रियंका, जगप्रसाद फौजी जिला महासचिव, राजा बेटी, रेखा, सुनीता, केता, विमला, रतनम, सरोज सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, महासचिव साधना, नवल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।