
बांदा। नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। नगर पालिका परिषद बांदा की सीमा मे नगर पालिका परिषद के नव गठित बोर्ड के नेतृत्व मे सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर शहर के अनेक मोहल्लों, वार्डों मे जहां सड़कें व गलियां नही थीं, उन स्थानों पर वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 13,98,97,657 धनराशि की लागत से 122 विकास कार्यों का शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण कर विकास कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका परिसर मे मंगलवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने किया। नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा रोड पर कचरा न फैले इसके लिए खरीदे गये रिफ्यूज काम्पेक्टर एवं ट्राई रिक्सों का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी एवं विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ तथा सभासदों ने किया। इसके पश्चात सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी व खाद्य व सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद ने सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन मे बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्र छोटेलाल, संतोष कुमार तथा राजेश कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राजकुमार राज, समाजसेवी अमित सेठ भोलू, पंकज रैकवार, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश शर्मा ने किया।