गोमतीनगर पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार –

लखनऊ:- ग्राम रसौली थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी का रहने वाला गुड्डू ने थाना गोमती नगर आ कर लिखित तहरीर दी कि मोहम्मद फरहान नाम के व्यक्ति ने उसकी बहन की, दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी है। इस प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गोमती नगर में मोहम्मद फरहान पर धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि मोहम्मद फरहान मौके से फरार हो गया था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं मुखबिर को एक्टिवेट करते हुए, 24 घंटे के अंदर हत्या के वांछित अभियुक्त मोहम्मद फरहान, पुत्र मोहम्मद कल्लू, निवासी अतीक कंट्रोल वाली गली, उजरियांव, थाना गोमती नगर लखनऊ को स्थानीय पते के नुक्कड़ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली गोमतीनगर पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, एसआई दिलीप कुमार व बंटी कुमार शामिल थे।