Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

रोटी बैंक सोसाइटी ने बांटे गरीबों को कपड़े

बांदा। रोटी बैंक सोसाइटी के सहयोग से ग्राम करछा के ग्रामीणों को गरम कपड़े, स्वेटर, जैकेट, किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया। रीना कन्नौजिया अधिवक्ता उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक ने ग्रामीणों को यातायात, स्वच्छता और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया। कपड़ा वितरण कार्यक्रम में पदाधिकारियों, सदस्यों तथा गाँव के जागरूक लोगों ने सहयोग किया। रोटी बैंक सोसाइटी संरक्षक शेख़ सादी ज़मा के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी व राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा, शाहान अली, अलीमुददीन, अब्दुल शफीक, नईम खान, मोहम्मद दानिश, जीतेन्द्र धुरिया, शेख़ सनी मोहम्मद, फरज़ाना बेगम, सबीहा नुरानी, मुमताज़ बेगम के अलावा बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

आयुक्त के निर्देश पर सचिव निलंबित

बांदा। नरैनी विकास खण्ड के संग्रामपुर गांव के लोगों ने सीसी रोड नही बनाए जाने को लेकर लोकसभा चुनाव मे मतदान न करने का शिकायती पत्र बीते दिनो आयुक्त व सीडीओ को दिया था। आयुक्त ने इस शिकायत की जांच मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य को सौंपी थी। गांव के लोगों का कहना था कि ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार सीसी रोड बनाने की मांग की थी लेकिन वह अनसुना कर रहे थे। शिकायत की जांच सीडीओ ने की और ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। सीडीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप मे ग्राम पंचायत अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद को निलंबित करने के आदेश दिए। आयुक्त के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश की पुष्टि खण्ड विकास अधिकारी नरैनी प्रमोद कुमार सिंह ने की है।

बाइकों की टक्कर मे एक की मौत

बांदा। झांसी-मिर्जापुर हाईवे मे बदौसा-अतर्रा के बीच शुक्रवार की रात्रि लगभग 9 बजे दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर से एक बाइक सवार ताहिर पुत्र पच्चू 35 निवासी ग्राम तिंदवारा थाना कोतवाली नगर की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा बाइक सवार संतोष पुत्र पुन्नू 30 निवासी अतर्रा ग्रामीण को अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बांदा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मृत तिंदवारा निवासी ताहिर बदौसा थाना सीमा पर स्थित एक अमरूद के बगीचे की रखवाली कर अपना परिवार चलाता था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव तत्काल उपनिरीक्षक ब्रह्मदेव गोस्वामी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और घायलों को अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। चिकित्सक ने ताहिर को मृत घोषित कर घायल संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद बांदा रेफर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page