Uncategorized
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन

बांदा। जनपद न्यायालय मे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायमूर्ति शमीम अहमद उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खण्ड पीठ व जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित, महासचिव रामप्रकाश शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे, पूर्व महासचिव सत्यदेव त्रिपाठी, बड़ी संख्या मे न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं वादकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिला न्यायालय परिषर मे नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने पौधरोपण किया। बार संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित व महासचिव रामप्रकाश ने बुके देकर एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने अधिवक्ताओं के हित मे विचार व्यक्त किए।