समाधान दिवस मे मिलीं 49 शिकायतें, 23 निस्तारित

बांदा। जन शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को थाना समाधान दिवस मे राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने लोगों की शिकायतें सुनीं। जिले मे 49 शिकायतें मिलीं जिनमे 23 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 26 मामलों का निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गये। थाना कोतवाली देहात मे आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं और इनका तत्काल निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने थाना बदौसा मे लोगो की शिकायतें सुनीं और इनका निस्तारण किया। शहर कोतवाली मे एसडीएम सदर रजत वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने राजस्व व पुलिस संबंधी मिलीं लोगों की शिकायतें सुनीं और शिकायतों का निस्तारण किया। बताते चलें कि जिले भर के थानों मे समाधान दिवस आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनकर इनका यथा संभव निस्तारण किया गया।