1 मार्च को बजेगी शहनाई उठेंगी डोली
सर्वजातीय आदर्श गोस्वामी सामूहिक विवाह 10 मार्च तक जोडो का रजिस्ट्रेशन कराकर अपव्यय से बचे
1 मार्च को बजेगी शहनाई उठें
बाँदा। अतर्रा पूर्व जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी राजेश गिरि के नेतृत्व मे 11 मार्चः को छठवां सर्वजातीय गोस्वामी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम गौराबाबा धाम अतर्रा मे सुनिश्चित किया गया है जिसमे इच्छुक व्यक्ति 10 तारीख तक रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी बेटे व बेटी की शादी करवा सकते है तथा दिखावा एवँ अपव्यय से बच सकते है यह कार्यक्रम गिरि गोस्वामी जन कल्याण सेवा समिति के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। वर वधू को समिति द्वारा पर्याप्त गृहस्थी मे उपयोग करने वाला सामान भी दिया जाता है जैसे मुख्यतः श्रीफल. मँगलसूत्र. दीवालघडी. कुर्सी सेट पायल चाँदी. पैरो की बिछिया .पीतल का कलश लोटा सहित. स्टील टँकी शादी की फोटो . हाँथ घडी. लकडी का सिँगल बेड. रजाई गद्दा तकिया एवँ वीडियो ग्राफी की कैसेट समेत अन्य सामग्री भी दी जाती है। 11 मार्च को होने वाले इस महाकुंभ मे प्रतिभागी बनकर समाज मे आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक व मानसिक पतन को रोकने मे अपनी पूर्ण रुप से सामाजिक जिम्मेदारी निर्वाह करते हुये सम्मेलन को तन मन धन देकर सफल बनाये जिससे समाज मे फैली कुरीतियो को दूर किया जा सके। उपरोक्त कार्यक्रम के सँचालन प्रभारी जुगुल किशोर गिरि शशि भूषण गिरि लालू गिरि मँत्री अँगद गिरि कोषाध्यक्ष हरीओम गिरि नगर अध्यक्ष नीलू गिरि नगर प्रभारी मनोज गिरि के द्वारा किया जा रहाहै।