ईनामिया व 4 ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार

बांदा। जिले मे अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देश व एसपी अंकुर अग्रवाल के मार्गदर्शन मे थाना बबेरू व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने 50 हजार के शातिर ईनामी को गिरफ्तार किया। बीती 16 जुलाई को ओडिशा से लाई जा रही अवैध गांजे की खेप बबेरू क्षेत्र से बरामद की गयी थी। इसमे दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। डीआईजी अजय कुमार सिंह ने मामले मे वांछित रिंकू राठी पुत्र गजेन्द्र निवासी सैदपुर थाना भोजपुर मोदी नगर गाजियाबाद व मनीष पुत्र जगबीर निवासी डालयानपन्ना थाना दुजाना झज्जर हरियाणा पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। बीते 7 मार्च की रात रिंकू राठी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर के पास थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम मे सूने स्थानों पर सवारी बनकर ई-रिक्शा की लूट करने वाले गिरोह के चार आरोपी इनमे दो बाल अपचारी भी शामिल हैं को थाना मटौंध पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बनाकर ई-रिक्शा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बीते दिनो थाना मटौंध कोतवाली देहात व कोतवाली नगर से ई-रिक्शा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनके पास से लूटे गये चार ई-रिक्शा व चोरी की चार बैटरी, लूटे गये दो मोबाइल फोन घटना मे प्रयुक्त एक ई रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को नहर पुलिया, मोहनपुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों मे हर्ष प्रजापति पुत्र राजू निवासी बक्षा थाना सिसोलर हमीरपुर, विष्णु पुत्र रामगोपाल कुशवाहा निवासी अवंती नगर थाना कोतवाली नगर व दो बाल अपचारी शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मटौंध थाना प्रभारी राम मोहन राय, उप निरीक्षक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, हेड कां0 नीरज यादव, कां0 नीतेन्द्र कुमार, यादवेन्द्र सेन, कृष्ण कुमार, अंकित सिंह रहे।