घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाली पुलिस टीम सम्मानित

बांदा। मार्ग दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाली पुलिस टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बीते 7 मार्च को लगभग 3ः30 बजे केन नदी पुल के पास मोटरसाइकिल व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हुई थी और इसमे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमे दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान एंटी रोमियो चेकिंग के लिए जा रही महिला थाना की टीम ने तत्काल सभी घायलों को सरकारी व अन्य वाहनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया इस वजह से कोई जनहानि नही हुई। पुलिस टीम की इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने प्रसंशा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय एवं शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है और इस सराहनीय कार्य को उनकी चरित्र पंजिका पर भी अंकित किया जाएगा। प्रेस वार्ता मे एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटना मे घायल को यदि तत्काल इलाज मिल जाए तो बड़ी घटना होने से बचाया जा सकता है। उन्होने लोगों से अपील की, कि यदि आपके आस-पास कोई सड़क दुर्घटना होती है तो घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाएं। इस कार्य मे किसी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नही है और न ही किसी के ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होने भरोसा दिलाया कि किसी को परेशान नही किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र देकर उप निरीक्षक रश्मि देवी, कां0 सौरभ सैनी, महिला कां0 लक्ष्मी देवी, प्लाटून कमांडर होम गार्ड सुष्मा तिवारी, होम गार्ड संध्या देवी, सविता देवी, पीआरडी सीमा देवी, रामप्रकाश व आरक्षी चालक अजय कुमार सम्मानित किए गये हैं।