बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

सीएम के संबोधन का सजीव प्रसारण
बांदा। किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार मे किया गया। इस अवसर पर जिले के किसान एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से संबोधित किया। सजीव प्रसारण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आर एस माथुर, लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रेमनारायण गौतम, सहायक अभियंता डॉ विजय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय प्रणव देव पाण्डेय, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लाक प्रमुख एवं बड़ी संख्या मे किसान मौजूद रहे।
मतदाता सूची 9, 10 मार्च को पढ़कर सुनाई जाएगी
बांदा। अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य स्तर पर स्वीप गतिविधियो के लिए तैयार किए गये कैलेण्डर के अनुसार 9 व 10 मार्च को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह कार्य प्रत्येक बूथ, ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। इसके पश्चात जिन युवाओं ने 18 वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चुके हैं और उनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज नही है वह अपना पंजीकरण समय पर करा लें। इसके पश्चात मतदाता सूची पढ़े जाने का व्यापक प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पूर्व से ही विभिन्न माध्यमो से कराए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी स्वीप से कहा कि वह अपने स्तर से इन तिथियों मे मतदाता सूची पढ़ाए जाने के लिए पूर्व से तैनात सभी सेक्टर ऑफिसरों को निर्देशित करें कि वह अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची उप जिलाधिकारी कार्यालय, बीएलओ से प्राप्त कर पढ़ें तथा उसमे पाई गयी कमियों को उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं।