शिक्षकों ने पांचवे दिन काली पट्टी बांधकर किया काम

बांदा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिले मे शिक्षकों का लगातार विरोध जारी है। इसी के चलते जिले के पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने मंगलवार को डिजिटलाइजेशन व बिना संसाधन मुहैया कराए जबरन कार्य कराए जाने को लेकर पांचवे दिन काली पट्टी बांधकर सभी ब्लाकों मे विरोध जताया। पूर्व माध्यमिक शिक्षकों के समर्थन मे उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों ने भी विरोध जताया है। इनका कहना है कि यदि शासन ने शिक्षक साथियों की मांगे नही मानी तो मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन 11 मार्च को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री तथा शिक्षक बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देंगे। बबेरू ब्लाक इकाई ने संगठन के आवाहन पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव को ज्ञापन व मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों मे मंडल उपाध्यक्ष शमीम खान, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष केत रामपाल, सुभाषचंद्र, भूपेन्द्र सिंह, रमेश सिंह ब्लाक अध्यक्ष बबेरू, रवि करण सैनी, मंत्री विद्याभूषण सिंह, छविनाथ पाल, उमेश वर्मा, रामचंद्र के अलावा बड़ी संख्या मे शिक्षक मौजूद रहे।