अपर एसपी ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

बांदा। लोकसभा चुनाव कुशलतापूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार को थाना कमासिन क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने फोर्स के रहने के स्थानों को देखा और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश थानाध्यक्ष कमासिन को दिए। उन्होने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओ को दुरूस्त कर लें। एएसपी ने गांवों मे घूमकर लोगों से बातचीत की और भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। बातचीत कर चुनाव के दौरान स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी की। उन्होने क्रिटिकल ग्राम नारायणपुर पंचायत भवन मे लोगों से बातचीत की तथा हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी ली। यहां दो हिस्ट्रीशीटर भोला पुत्र सियाराम व गुलाब पुत्र रामदास मौजूद मिले, उन्हे जरूरी हिदायद दी। इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने कमासिन थाना क्षेत्र मे पंडित केदारनाथ राजाराम महाविद्यालय व जयदेव इंटर कालेज का निरीक्षण किया। बताते चलें कि अपर एसपी बीते कई दिनो से जनपद के दूर दराज के इलाकों मे पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।