ई खसरा पड़ताल शीघ्रता से करें-डीएम

बांदा। एग्री स्टेट स्कीम के तहत ई खसरा पड़ताल का कार्य पंचायत सहायकों के जरिए करने को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मे बैठक की। उन्होने पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल उत्पादन का आंकलन किए जाने के लिए पंचायत सहायक रोजाना 50 गाटे के लक्ष्य के अनुरूप सर्वे का कार्य प्राथमिकता पर करें। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश दिए कि ई खसरा पड़ताल का कार्य पंचायत सहायकों को एग्री स्टेट एप के माध्यम से करना है और इसका प्रशिक्षण पंचायत सहायकों को पहले ही दिया जा चुका है। उन्होने कहा कि किसानों की फसलों के उत्पादन का आंकलन तथा दैवीय आपदा के समय फसलों की क्षति का सही आंकलन ही ई खसरा पड़ताल से ही हो सकेगा। उन्होने पंचायत सहायकों से कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी निष्ठा व समयबद्धता के साथ पूरा करें। कहा कि यह उनको कार्य करने का बेहतर अवसर मिला है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत सहायकों द्वारा किए जा रहे इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और इस काम को तेज गति से पूर्ण कराएं। उन्होने पंचायत सहायकों से बातचीत करते हुए उनकी समस्या सुनी और निराकरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि पंचायत सहायक कृषि विभाग के प्राथमिक सहायक एवं लेखपाल भी अपने क्षेत्र मे ई खसरा पड़ताल के काम को एग्री स्टेट एप के माध्यम से शीघ्र पूरा करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने ई खसरा पड़ताल के बारे मे किए गये कार्यों के बारे मे जानकारी दी। बैठक मे एडीएम राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व पंचायत सहायक मौजूद रहे।