जिले मे फसलों को भारी नुकसान, डीएम ने सर्वे के दिए निर्देश

बांदा। बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हो गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल व कृषि विभाग की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी गांवो मे फसलों की हुई क्षति का सर्वे कर किसानों को अनुदान दिलाने की कार्रवाई करें। वर्तमान मे मटर एवं मसूर का नुकसान अधिक होने की संभावना है। पहले तहसील नरैनी, बबेरू व पैलानी मे हुई ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का सर्वे किया जा चुका है और इसे राहत आयुक्त की वेबसाइट मे फीड कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने 9 करोड़ 72 लाख 20 हजार 244 रुपये उपलब्ध कराए जाने के लिए राहत आयुक्त को पत्र भेजा है। जिले मे बीते कई दिनों से हो रही रूक-रूककर बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बरसात की वजह से मसूर, चना, सरसों, मटर आदि फसलें काफी प्रभावित हुई हैं। जिससे किसानों के सामने विकट समस्या पैदा हो गयी है। कमासिन व नरैनी क्षेत्र मे ओलावृष्टि के चलते किसान पूरी तरह मायूस हैं। रविवार को लगभग एक घण्टे तक हुई बरसात और ओलावृष्टि से खेत पानी से लबालब भर गये हैं। जिससे किसानों की बची-कुची फसल भी बर्बाद होने की कगार पर है। वैसे तो जिले भर मे फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन नदी की तलहटी वाले गांवों मे जबरदस्त ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है।