विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव को लेकर वार्ता

बांदा। विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान को लेकर शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की। वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव एकत्रित करने हेतु घर-घर जनसंपर्क, प्रकोष्ठों के कार्यक्रम तथा लाभार्थी संपर्क अभियान प्रमुख माध्यम होंगे। इसके लिए देशभर में 6000 से अधिक सुझाव पेटिका लगाई जाएगी। साथ-साथ 500 फोकस लोकसभा में एल ई डी रथ छोटी सभाएं आयोजित कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगों के सुझाव एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी अकेली पार्टी है जो घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मानकर काम करती है। पिछले सभी चुनावों में भाजपा ने जो वादे जनता से किए हैं उनको पूरा किया है। चाहे राम मंदिर का निर्माण हो, धारा 370 हटाना हो, तीन तलाक को रोकने का कानून या फिर विकास कार्य हों। भाजपा की सरकारों ने सब संकल्प पूरे किए हैं। वीडियो वैन रथों के माध्यम से जनता से संवाद तथा “विकसित भारत मोदी की गारंटी“ सुझाव पेटिका में जनता के सुझावों को एकत्र किया जाएगा जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कार्य योजना तैयार करेंगे। इसके साथ ही व्हाट्सएप, ट्यूटर, वॉइस मैसेज, आई वी आर के माध्यम से भी सुझाव एकत्र किए जाएंगे जो भाजपा के संकल्प पत्र को स्वरूप प्रदान करेंगे। डिजिटल माध्यमों में नरेंद्र मोदी ऐप तथा मोबाइल नंबर 9090902024 के माध्यम से भी लोग कॉल रिकार्ड करके अपने सुझाव भाजपा तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, कार्यालय प्रभारी दिलीप तिवारी तथा जिला आई टी संयोजक दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे।