काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
बांदा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर जनपद के सभी विकास खंडों के विद्यालयों में बिना सिम एवं बिना संसाधन डिजिटाइजेशन के विरोध में सैकड़ो शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार से 5 मार्च तक जनपद के शिक्षक काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज करते रहेंगे तथा 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। जिला महामंत्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह तथा यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष निरंजन चक्रवर्ती से आंदोलन में सम्मिलित होने पर चर्चा की। दोनों संगठनों ने शिक्षकों के हित में सहमति दी और संगठन के शिक्षक साथियों को भी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिला कोषाध्यक्ष केतराम पाल ने जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया और उनसे अनुरोध किया कि इसी तरह 5 मार्च तक आंदोलन से जुड़े रहें। जिला उपाध्यक्ष आलोक यादव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आवाहन किया कि आगामी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देने के समय मौजूद रहें।