अब विधायक पूजा पाल ने भी सपा नेताओं को जवाब दिया है –
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों में चायल की सपा विधायक पूजा पाल भी शामिल हैं। सपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर नसीहत देनी शुरू कर दीं। पूजा पाल के दिवंगत पति राजू पाल और उनकी दूसरी शादी को लेकर टिप्पणी होने लगी l
अब विधायक पूजा पाल ने भी सपा नेताओं को जवाब दिया है।
पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये शादी नहीं षडयंत्र था मुझे राजनीति से हटाने के लिए। मेरे अपने मेरे दुश्मन से मिल गए। सिर्फ इसलिए कि मैं राजनीति से दूर हो जाऊं। जैसे ही मुझे पता चला मैंने रिश्ता खत्म कर लिया। पूजा पाल ने अपने जवाब में माफिया अतीक का भी जिक्र किया है। पूजा पाल ने फेसबुक पर अपने जवाब में कईयों को घेरने की कोशिश करते हुए अपने फैसले का सही ठहराया है।
क्रॉस वोटिंग के बाद पूजा पाल ने कहा था कि उन्होंने माफियावाद का खात्मा करने की वजह से योगी सरकार को वोट किया। बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या में माफिया अतीक, अशरफ और उनके गैंग मेंबरों पर केस दर्ज हुआ था। अब अतीक-अशरफ की हत्या हो चुकी है। गैंग नेस्तनाबूद हो चुका है। लेकिन पूजा पाल का यह जवाब सपा नेताओं खासकर अखिलेश के करीबियों को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर पूजा के हलफनामे को वायरल किया जाने लगा। जोकि विधानसभा चुनाव 2022 का बताया जा रहा है।