यूपी में 6 आईपीएस तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,जानें किसे कहां मिली तैनाती –

लखनऊ:– उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। छह आईपीएस तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए हैं।आईपीएस सुनीता सिंह,आईपीएस अनूप कुमार सिंह,आईपीएस रवि कुमार,आईपीएस अविनाश पाण्डेय,आईपीएस अतुल शर्मा और आईपीएस इलामारन तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए हैं।
जानें किसको कहां मिली तैनाती –
आईपीएस सुनीता सिंह लखनऊ में तैनात थीं।सुनीती सिंह को नई तैनाती कानपुर में मिली है।
आईपीएस अनूप कुमार सिंह लखनऊ में तैनात थे। अनूप कुमार सिंह को नई तैनाती अमेठी जिले में मिली है।
आईपीएस रवि कुमार आगरा में तैनात थे।रवि कुमार को नई तैनाती सीतापुर में मिली है।
आईपीएस अविनाश पाण्डेय मऊ जिले में तैनात थे।अविनाश पाण्डेय को नई तैनाती पीलीभीत में मिली है।
आईपीएस अतुल शर्मा पीलीभीत में तैनात थे।अतुल शर्मा को नई तैनाती आगरा में मिली है।
आईपीएस इलामारन जी अमेठी में तैनात थे। इलामारन जी को नई तैनाती मऊ जिले में मिली है।