Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

 

मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे 100 बेड

बांदा। जिले के राजकीय मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 15 क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज परिसर में बनेगा। इसमें अति गंभीर मरीज जैसे हृदय रोग, ऑर्गन फेलियर, गुर्दा रोग, गंभीर श्वांस रोग, घातक सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल एवं अन्य रोगों का उपचार जनपद में ही संभव हो सकेगा। इसके बन जाने से मरीजों को झांसी, कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज आदि महानगरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ब्लॉक में आईसीयू की समस्त सुविधाएं न्यू बोर्न केयर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता, एचडीयू, रिकवरी रूम, ऑपरेशन थियेटर आदि सुविधाएं शुरू की जाएंगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक 18 माह में बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

होटल मे छापा, पकड़ी जीएसटी चोरी

बांदा। कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के अधिकारी शहर के बलखंडी नाका स्थित एक होटल मे ग्राहक बनकर पहुंचे और जीएसटी की चोरी पकड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगभग 25 से 30 लाख रुपये की जीएसटी चोरी की गयी है। अधिकारियों ने फर्म के सभी प्रपत्र सीज कर दिए हैं। राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि शहर के बलखंडी नाका में स्थित होटल फूड प्लाजा में शनिवार को डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह, डिप्टी कमिश्नर आदित्य मिश्रा, अस्टिटेंट कमिश्नर जुबैर अहमद, अस्टिटेंट कमिश्नर अनिल कुमार, राज्यकर अधिकारी जगदीश की टीम ने छापा मारा। सुबह 11ः30 से शाम 7 बजे तक जांच की गयी। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि फर्म मालिक टोटल 12 प्रतिशत जीएसटी दिखा रहे हैं जबकि शादी पंडाल आदि का 18 प्रतिशत, होटल के रूम का 12 प्रतिशत और रेस्टोरेंट का 5 प्रतिशत जीएसटी होता है। इसके अलावा इस फर्म में एक अन्य व्यापारी के प्रपत्र भी पाए गए हैं। उस प्रपत्र की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने फर्म के सभी प्रपत्रों को सीज कर दिया है। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया 25 से 30 लाख की जीएसटी चोरी की संभावना जताई जा रही है। छापे मे मिले प्रपत्रों व कम्प्यूटर से मिले प्रमाणों की जांच की जा रही है। छापा मारने से दो दिन पहले अधिकारी ग्राहक बनकर होटल पहुंचे थे उन्होंने वहां सूप भी पिया था। जीएसटी चोरी का शक होने पर उन्होंने पूरी तैयारी के साथ बीते शनिवार को छापा मारा। इस बात को स्वीकार करते हुए राज्यकर विभाग संभाग संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि होटल से बिल मिलने पर उन्होंने टीम गठित कर जांच कर होटल भेजा

लोक अदालत मे मिलता है शीघ्र व सस्ता न्याय

बांदा। लोक अदालत मे मामलों का निस्तारण करवाने के बड़े लाभ हैं। इसमे आगे कोई अपील नही होती और व्यक्ति को शीघ्र व सस्ता न्याय मिल जाता है। हमेशा की दौड़-धूप से निजात मिल जाती है तथा आपसी मन मुटाव भी समाप्त हो जाते हैं। यह बात विधिक साक्षरता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष कमलेश दुबे ने कही। बीते दिवस नरैनी के पी जी कालेज सभागार मे आयोजित समारोह मे शिविर को संबोधित कर रहे थे। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीपाल सिंह ने लोक अदालतों के महत्व के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए महिलाओं, बच्चों व निर्धन लोगों को मिल रही निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। सिविल जज ग्राम न्यायालय विनय कुमार ने ग्राम न्यायालयों की संरचना उनकी उपादेयता व कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं मे तहसीलदार लखन सिंह, एडवोकेट विद्यासागर द्विवेदी व डाक्टर डी सी गुप्ता रहे।

हिन्दू राष्ट्र समर्थन को लेकर यात्रा आज

बांदा। विश्व हिन्दू महासंघ बुंदेलखण्ड क्षेत्र मंडल मुख्यालय मे हिन्दू राष्ट्र समर्थन यात्रा का आयोजन सोमवार को होगा। हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नीलेश व मात्रशक्ति जिला प्रभारी अनीता सिंह ने बताया कि सवेरे 9 बजे से रथ यात्रा शहर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर से प्रस्थान कर जेल रोड होकर जरैली कोठी, पुलिस लाइन तिराहा, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, पद्माकर चौराहा, बलखण्डीनाका, महेश्वरी देवी मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए गूलरनाका से बाबूलाल चौराहा, कालूकुआं, गायत्री नगर चौराहा से बबेरू होकर चित्रकूट धाम, कौसांबी, प्रयागराज से श्रंगवेरपुर धाम मे समाप्त होगी। रथ यात्रा से पूर्व 11 बजे से संकट मोचन मंदिर मे हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इसके पश्चात रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार, प्रदेश मंत्री राजेश शुक्ला, बुंदेलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष नीरज निगम, प्रयागराज संभाग प्रभारी शिवविलास शर्मा एवं मण्डल प्रभारी बृजेश शुक्ला मौजूद रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page