आयुक्त ने बांटे 151 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र

बांदा। मण्डल के चारों जनपदों के 151 नव चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण आयुक्त ने किया। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठ ने रविवार को आईसीडीएस के 54, विद्युत विभाग के 12, आयुष विभाग के 11, स्वास्थ्य विभाग के 36 एवं मंडल स्तर के दो दंत चिकित्सक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नव चयनित कर्मचारियों को आयुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कार्य एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें। उन्होने कहा कि चयन के बाद ही असली कार्य करने का मौका मिला है। यह सेवा भाव का उद्देश्य सभी के मन मस्तिष्क मे होना चाहिए तथा दायित्वों का निर्वाहन कर इसका अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का देश व प्रदेश के लिए बड़ा लक्ष्य है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन मिशन रोजगार के जरिए किया जा रहा है और विकसित भारत की संकल्पना के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। चयनित अभ्यर्थियों मे आयुष विभाग की डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, हिमांशी सिंह, नेहा, अनिल गुप्ता, उपासना मिश्रा, माधुरी, दिलीप कुमार गुप्ता, ओम पाण्डेय, देवांशी अग्रवाल, धीरेन्द्र द्विवेदी, कृष्ण बिहारी एवं विद्युत विभाग के जीवेश सिंह, शोभित गुप्ता, संदीप कुमार, शिफा, रवि नामदेव, विनोद कुमार, राघवेन्द्र सोनी, भूपेन्द्र कुमार, सुधीर, मुकेश कुमार तथा योग्य प्रशिक्षक मे शिखा देवी, प्रशांत कुमार, रेनू, ज्ञान प्रकाश, मालती देवी, सुरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम विभाग मे ममता देवी, आशा देवी, राजकुमारी, कुसुम पटेल, सरोज, वंदना, कपूरी देवी, राजकुमारी अहिरवार, राजकुमारी रैकवार, रामश्री एंव मनरेगा विभाग मे अखिलेश प्रजापति, राकेश कुमार, अंबुज कुमार, किरन देवी, संजय कुमार को नियुक्ति पत्र दिए गये। कार्यक्रम का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन ने किया। इस अवसर पर एडी स्वास्थ्य, सीएमओ, अधीक्षण अभियंता विद्युत आदि मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।