अपर एसपी ने किया थानों का अर्दलीरूम

बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को नरैनी सर्किल के थाना नरैनी, गिरवां, कालिंजर का अर्दलीरूम किया। उन्होने लंबित विवेचनाओं विशेषकर बीते वर्ष की लंबित भूमि विवाद व महिलाओं से संबंधित अपराधों की विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने निरोधात्मक कार्यवाही में रुचि न लेने वाले उप निरीक्षकों को चेतावनी दी कि वह अपने कार्य मे शिथिलता नही बरतें अन्यथा कार्रवाई होगी। उन्होने पिकेट एवं थाना मोबाइल की निरंतर भ्रमण शीलता सुनिश्चित करते हुए आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण, चोरी व नकबजनी, लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा थाने पर मौजूद पुलिस बल के साथ प्रतिदिन शाम के समय कस्बे में पैदल गस्त करने के भी निर्देश दिए। अपर एसपी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रभारी निरीक्षक अपने थाना क्षेत्र में अभियान चला कर जमीनी विवाद के पंजीकृत किए गए अभियोगों मे पाबंदी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक कैमरा लगवाने, ऑपरेशन दृष्टि व ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित विवेचना के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने विशेष कर महिला संबंधी अपराधों की लंबित विवेचनाओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी मौजूद रहीं।