एसडीएम ने रूकवाया काम, जांच के आदेश

बांदा। सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक विकास के लिए कार्यदाई संस्थाओं को भारी भरकम धन मुहैया करा रही है लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत के चलते गुणवत्ता विहीन निर्माण से लोग आहत हैं। नगर पंचायत बबेरू में बन रही मानक विहीन सीसी रोड की शिकायत पर एसडीएम ने काम रोक कर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। नगर पंचायत के वार्ड 5 देवी नगर देउरा बाबा के पास कुंवर प्रताप सिंह के घर से उमाशंकर के घर तक करीब 9 लाख 85 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण चल रह था। लेकिन मानक विहीन बनाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने सभासदों से की। सभासद कुलदीप सिंह, रिंकू राजपूत, फूला देवी, रुचि देवी, वीरशाल, ज्ञानमती, उमेश कुमार करीब एक दर्जन सभासदों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बालू की जगह डस्ट डाली जा रही थी। सीमेंट व गिट्टी मानक विहीन पड़ रही थी, मानक से काम कराए जाने की बात कही तो ठेकेदार ने यह कहकर भगा दिया की नीचे से ऊपर तक कमीशन देना पड़ता है, जो बन रहा है वह सब ठीक है। नाराज सदस्यो ने एसडीएम नमन मेहता की चौखट पर पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपकर समस्या से अवगत कराया। एसडीएम तत्काल निर्माण कार्य रोके जाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं खंड विकास अधिकारी, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता सहित तीन सदस्यो की जांच टीम गठित कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। इस निर्देश के बाद नगर पंचायत एवं ठेकेदारों के बीच खलभली मच गई है। सभासदों का कहना है कि सरकार अच्छे निर्माण के लिए खूब धन दे रही है लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार धन का बंदरबांट कर घटिया काम करा रहे हैं। इस वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।