बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार
बांदा। गिरवां थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधों पर रोक लगाने और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीती 15 फरवरी को अज्ञात लोगों ने खुरहंड रेलवे स्टेशन के पास स्थित आर्यावर्त बैंक से पैसन-प्रो मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी। इस बारे मे थाना गिरवां मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी के चलते गुरूवार को खुरहंड पुलिस चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता व कां0 मयंक कुमार ने चोरी की पैसन-प्रो मोटरसाइकिल सहित आरोपी सोनू यादव पुत्र छुट्टन यादव निवासी चौसड़ बल्लान थाना बिसंडा व गुरू प्रसाद पाल पुत्र रामकिशोर निवासी खुरहंड थाना गिरवां को कतरावल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
हाईवे क्रासिंग मे नही बने स्पीड ब्रेकर
बांदा। भारी वाहनों को शहर मे प्रवेश से रोकने को लेकर बनाए गये रिंग रोड बाईपास मे झांसी-मिर्जापुर हाईवे की क्रासिंग पर स्पीड ब्रेकर नही बनाए गये हैं जिससे बडी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता। बांदा-इलाहाबाद मार्ग मे बड़ोखर खुर्द गांव के पास क्रास करने वाले रिंग रोड से तेज गति के साथ ट्रकों की निकासी दिन-रात होती है। इसी प्रकार हाईवे मे भी लगातार वाहनो की आवाजाही रहती है। कई बार दुर्घटनाओ से वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग ने रिंग रोड पर अब तक स्पीड ब्रेकर नही बनाए हैं। लोगों का कहना है कि बाईपास मार्ग मे हाईवे के दोनो ओर बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए ताकि तेज गति से निकलने वाले ट्रक रोककर हाईवे क्रास करें परंतु इस पर अब तक ध्यान नही दिया गया। लोगों का कहना है कि जब कोई बड़ी दुर्घटना होगी तब लोक निर्माण विभाग की नजर इस पर जाएगी और स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी से इस मामले पर लोक निर्माणा विभाग को निर्देश देने की मांग की है।