संगोष्ठी में गिजुभाई बधेका सम्मान से शिक्षक सम्मानित
बांदा। शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक व विद्यालय को आनंद घर बनाने वाले उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान में शैक्षिक संवाद मंच की तरफ से तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इनमें जिले के जसपुरा ब्लाक के शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी को भी गिजुभाई बधेका शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। जसपुरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नांदादेव (कंपोजिट) के शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी को गिजुभाई बधेका शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने के बाद बीआरसी में शिक्षक पदाधिकारियों ने बुधवार को बधाई दी। शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा लिखित शोध पुस्तक “बांदा जिले का भाषा विज्ञान व शब्दकोश“ का विमोचन पदमश्री उमाशंकर पांडे द्वारा चित्रकूट में बीते दिवस किया गया। साथ ही स्कूल में नवाचारी एवं नवीन प्रयासों से सकारात्मक परिवर्तन लाने के कारण उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी कमलेश कमल, समाजसेवी गोपाल भाई, राज्य हिंदी संस्थान के प्रदीप जायसवाल, डायट प्रवक्ता मनोज वार्ष्णेय, साहित्यकार बाबूलाल दीक्षित, प्रमोद दीक्षित मलय, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त आशिया फारूकी फतेहपुर व ईश्वरी सिंह आदि उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजवीर सिंह व पदाधिकारियों ने उनके प्रयास की सराहना की है।