पुल निर्माण नहीं हुआ तो होगा चुनाव का बहिष्कार

बांदा। ग्राम पंचायत इछावर के बीच स्थित चौराहे में पुल निर्माण आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक हुई। यहां बीते वर्ष जुलाई माह से पक्के पुल के निर्माण का आंदोलन शुरू हुआ था। बैठक में गांव के लोगों ने कहा कि ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। गांव के गंगाप्रसाद दुबे, राकेश आवस्थी, मुन्ना पाल, रामखेलावन निषाद आदि ने कहा कि सभी ग्रामवासी इछावर, बिंदौर से भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र द्वारा शिलान्यास व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पक्के पुल का निर्माण कराए जाने की घोषणा के चलते पक्के पुल के निर्माण की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के पहले चाहते हैं। ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया और हमारे साथ वादाखिलाफी व धोखा किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया नहीं शुरू होती तो ग्रामवासी आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। गांव के युवा विनीत दीक्षित, रामू द्विवेदी, गोरेलाल पाल आदि ने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधियों से जल्द इछावर मे पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें यदि कोई समस्या है तो इछावर-गालौली के बीच पुल बनवाएं। इस निर्माण के स्थान को लेकर क्षेत्रीय जनता में कोई विवाद नहीं है। पुल निर्माण संघर्ष समिति समन्वयक पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने बताया कि 10 मार्च को क्षेत्र की जनता की बड़ी महापंचायत पैलानी डेरा में प्रस्तावित है जिसमें हर गांव से अधिक से अधिक लोग इस महापंचायत में शिरकत करेंगे। महापंचयत का उद्देश्य सरकार को आगाह करना है क्षेत्रवासी इस मुद्दे पर एक हैं पूरे क्षेत्र में सरकार की वादाखिलाफी से जनता में भीषण आक्रोश है। सरकार ने अगर बात नहीं सुनी तो ये आक्रोश जनप्रतिनिधियों को आगामी चुनाव में देखना पड़ेगा। बैठक में आशीष शुक्ला, मुन्ना पाल, राकेश अवस्थी, विनीत दीक्षित, विवेक, अनूप, हर्षित, मोनू, निधिश पांडेय, शोभा निषाद, शिवकुमार, धनंजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।