समाधान दिवस मे मिलीं 97 शिकायतें, 5 निस्तारित

बांदा। तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी मे कुल 97 मामले आए इनमे मौके पर पाँच शिकायतों का निस्तारण किया गया। 92 मामलों को समाधान दिवस मे उपस्थित अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किए जाने के सख्त निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर दोबारा वादी शिकायत लेकर आए तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा मामले राजस्व एवं पुलिस तथा विद्युत के आये। समाधान दिवस के पश्चात तहसील परिसर मे स्थित तालाब का उद्वघाटन करने के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी नमन मेहता, सीओ अतर्रा, न्यायिक तहसीलदार योगेन्द्र शाह, नायब तहसीलदार मनोहर, खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, कमासिन ओम प्रकाश द्विवेदी, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ० ऋषिकेश, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।