ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का प्रसारण

बांदा। जिला स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन सदर विधायक की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से बड़े स्तर पर प्राप्त निवेशों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बारे मे संबोधन का सजीव प्रसारण हुआ। इसे जनप्रतिनिधियों, स्थानीय अधिकारियों एवं उद्यमियों ने देखा। जिले के 21 निवेशकों ने 10 करोड़ से अधिक की धनराशि निवेश करने वाले उद्यमियों ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ मे भाग लिया। प्रधानमंत्री ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह मे उत्तर प्रदेश मे 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसके जरिए 34 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जनपद मे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिनो-दिन विकास की ओर अग्रसर है और अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से लेकर उद्यमशील प्रदेश बनने जा रहा है। जिले के 36 निवेशक 10 करोड़ से कम धनराशि का निवेश कर उद्योग लगाएंगे। ऐसे उद्यमियों ने कार्यक्रम मे उद्योगों की स्थापना के बारे मे विचार एवं सुझाव दिए। आयोजन के दौरान आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उपायुक्त उद्योग, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, अतर्रा संगीता निराला के अलावा निवेशक राकेश कुमार सिंह, मनोज जैन, अशोक कुमार गुप्ता, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, रोहित जैन, शालिनी पाण्डेय, मनोज शिवहरे, नरेन्द्र गुप्ता, मुमताज आदि उद्यमी मौजूद रहे। जिले की तहसील नरैनी, बबेरू तथा विकास खण्ड तिंदवारी सभागार मे कार्यक्रम आयोजित किए गये।