राजभवन प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो ने “गमलों के कलात्मक समूह” की श्रेणी में जीता प्रथम पुरस्कार –

लखनऊ:– राजधानी में तीन दिवसीय वार्षिक फल, सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार को यूपीएमआरसी के सुंदर बागवानी प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। यूपीएमआरसी को संस्थानों के लिए आरक्षित श्रेणी के तहत फूलों व गमलों के कलात्मक समूह के लिए पुरस्कृत किया गया।
यूपी मेट्रो स्टाफ द्वारा प्रदर्शित फूलों की सजावट को प्रदर्शनी में आए लोगों ने बहुत सराहा। यूपीएमआरसी स्टॉल पर मेट्रो टॉय ट्रेन मॉडल आगंतुकों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख स्रोत रहे।
सुशील कुमार ने कहा, “मैं इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट का मोहक प्रदर्शन करने के लिए पूरी यूपीएमआरसी टीम को बधाई देता हूं। हम निरंतर ‘क्लीन मेट्रो ग्रीन मेट्रो’ के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं।’