Uncategorized

एसडीएम, खनिज अधिकारी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं व ट्रक यूनियन का प्रदर्शन

 

बांदा। ओवरलोड बालू भरे ट्रक चालक के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम सदर रजत वर्मा व खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह ने ओवरलोड बालू भरे ट्रक के चालक के साथ शुक्रवार को गाली-गलौज और मारपीट कर दी। घटना से भाजपा ब्लाक प्रमुख के पति सहित सैकड़ो भाजपाई भड़क उठे। बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन ने एसडीएम व खनिज अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिंदवारी थाने में धरना प्रदर्शन किया। बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम और खनिज अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख के पति अजय प्रताप सिंह का आरोप है कि एसडीएम सदर, खनिज अधिकारी व खनिज इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक के साथ मारपीट, गाली गलौज कर मोबाइल व कागजात छीन लिए। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ट्रांसपोर्टरों ने खनिज अधिकारी सहित जिले के एसडीएम सदर और एसडीएम बबेरू पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि तमाम अधिकारियों की मिली भगत से जनपद में अवैध खनन हो रहा है। ओवरलोड गाड़ियां निकालने के नाम पर अधिकारियों द्वारा एंट्री लिए जाने का आरोप हैं। ट्रकों की एंट्री न जमा होने पर एसडीएम सदर रजत वर्मा द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ट्रांसपोर्ट यूनियन ने खनिज अधिकारी और एसडीएम सदर रजत वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व में जिले में तैनात एक एसडीएम के ड्राइवर द्वारा एंट्री का पैसा मांगने का ऑडियो भी हो वायरल हो चुका है। यह मामला अवैध ओवरलोड परिवहन के नाम पर जबरन वसूली से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page