फसलों का नुकसान, मुआवजे की मांग

बांदा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिले की अतर्रा व नरैनी तहसील के दर्जनों गांवों मे हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओला गिरने से कल्याणपुर, बरछा डडिया, ढ़ड़वा मानपुर, गोरेमउ, फतेहगंज आदि अनेक गांवों मे चना मसूर मटर, सरसों आदि फसलों का नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 25 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जाए ताकि किसान परिवार का भरण-पोषण कर सकें। मांगों को लेकर जिलाधिकारी की मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। यूनियन ने ज्ञापन मे कहा है कि गेहूं की फसल मे प्रत्येक वर्ष लागत बढ़ने से एमएसपी के तहत बेंचने से किसानों की लागत नही निकल पा रही। जबकि उत्तर प्रदेश से लगे राजस्थान मे 500 रुपये, छत्तीसगढ़ मे 500 व मध्य प्रदेश मे 425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं मे बोनस दिया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश मे एमएसपी के तहत दिया जा रहा बोनस 2275 रुपये है। यहां भी 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए ताकि किसानों की लागत व मेहनत मिल सके। वर्तमान मे गेहूं का बाजार रेट 25 से 26 सौ रुपये चल रहा है। अगर बोनस पर विचार नही किया गया तो किसानो के परिवार का भरण-पोषण नही हो सकेगा और न ही किसान सरकारी केन्द्रों मे गेहूं बेंचेगा। किसान यूनियन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अन्य प्रांतों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश मे भी 500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं मे बोनस दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मे मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज सिंह, जिला सचिव रचना सेन, महेन्द्र त्रिपाठी, महेश प्रसाद, केता, चंद्र कुमारी आदि बड़ी संख्या मे किसान मौजूद रहे।