आयुष मेले का शुभारंभ किया सदर विधायक ने

बांदा। आयुष मेले का आयोजन ग्राम पंचायत छिबांव मे किया गया। इसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेनृत्व मे आयुर्वेद की मांग बढ़ रही है। गांव-गांव, घर-घर आयुर्वेद पहुंच रहा है। कहा कि आयुर्वेद दवा नही जीवनदर्शन है और यह जीने की राह सिखाता है। इसका कोई साइडइफेक्ट नही है। सदर विधायक ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बचपन मे छोटी-मोटी बीमारियां घरेलू उपचार से ठीक हो जाती थीं। उन्होने कहा कि मेले का उद्देश्य गांव के आस-पास के लोग विभिन्न व्याधियों से ग्रसित हैं एक ही स्थान पर उपचार हो इसी उद्देश्य से होम्योपैथी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी योग विद्या के डाक्टर एवं वैद्यों को एक ही स्थान पर एकत्र कर मेले का आयोजन किया गया है। इसका लाभ बडी संख्या मे लोग ले रहे हैं। उन्होने कहा कि आयुर्वेद विभाग ने एक अच्छा प्रयास किया है आगे भी ऐसे मेले आयोजित होंगे ऐसा प्रयास किया जाएगा। उप जिलाधिकारी अतर्रा राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि आयुर्वेद की औषधियों को बचाने के लिए सभी को आयुर्वेद औषधियों के वृक्षारोपण करने के लिए आना चाहिए। आयुर्वेदिक कालेज अतर्रा के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राय ने सुझाव दिया कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रातः काल उठकर आयुर्वेद के अनुसार योग से जीवन की शुरूआत करें। जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने कहा कि आयुर्वेद बीमारियों को जड़ से समाप्त करता है। मेले मे सास-बहू सम्मेलन के जरिए बहू ने सास से दैनिक जीवन के लिए परिवार एवं बच्चों के लिए आयुर्वेदिक नुक्से सीखें एवं इसका पालन करें। योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का भी आयोजन के साथ ही स्वस्थ्य बेबी प्रतियोगिता का आयोजन कर इन्हे पुरस्कृत किया गया। आयुष मेले का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ नीरेन्द्र बहादुर व नोडल अधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार, होम्योपैथी अधिकारी डॉ संतोष मोनी ने किया। संचालन डॉ अर्चना भारती ने किया।