16 से 18 फरवरी तक गौरव महोत्सव का आयोजन
बांदा। पर्यटन विभाग द्वारा बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन बुंदेलखण्ड के 7 जिलों मे 23 जनवरी से किया जाना है। इसी क्रम मे जिले मे गौरव महोत्सव का आयोजन 16 व 18 फरवरी को कराया जाएगा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों तथा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से क्षेत्र मे व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले मे यह कार्यक्रम विभिन्न गतिविधियों सहित हॉट एयर बैलून, योगा, हेरीटेज वॉक, संगीत कार्यक्रम, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या की पूर्ण फ्लाइट जन सामान हेतु उपलब्ध रहेगी। जिसमे प्रतिदिन 150 लोगों को प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर टिकट दिया जाएगा। योगा मे आने वाले प्रथम 100 व्यक्तियों को बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव की टी-शर्ट दी जाएगी। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मे राई, लोकप्रिय गायन, कोलाई, कथन नृत्य, नाटिका की संस्कृति की जाएगी। महोत्सव का समापन भव्य आतिशबाजी से किया जाएगा। हॉट एयर वैलून की उड़ान प्रातः 6ः30 बजे से कालिंजर मेला मैदान पार्क से तथा योगा कार्यक्रम सरदार पटेल आक्सीजन पार्क हेरीटेज वॉक कालिंजर किला तथा टेथर्ड फ्लाइट एवं सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम कालिंजर मेला मैदान नरैनी मे आयोजित किया जाएगा।