Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें….

हर्ष फायरिंग मे बच्चे की मौत

बांदा। मटौंध कस्बे मे बीती रात थाना से महज 500 मीटर  की दूरी पर हर्ष फायरिंग के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। गांव मे लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह का तिलकोत्सव कार्यक्रम था। तिलकोत्सव के दौरान एक युवक ने देशी नाजायज तमंचे से दो फायर किए लेकिन तीसरा फायर करते समय सामने खड़े शम्भू शुक्ला 5 पुत्र भूरा शुक्ला की गर्दन मे गोली जा लगी जिससे वह गिरकर कांपने लगा। घायल अवस्था मे शम्भू को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गयी। मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गयी हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

पार्किंग बनाने को किसान की फसल नष्ट

बांदा। ऐतिहासिक कालिंजर के कटरा मेला मैदान मे आयोजित होने वाले बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव की तैयारियों के चलते किसान की फसल नष्ट कर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। किसान रामअवतार सोनकर ने बताया कि उसका दो बीघा खेत है जिसमे सरसों, चना व गेहूं की फसल बोई है। इसे कल देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से फसल नष्ट कर पार्किंग स्थल बना दिया। किसान ने बताया कि इस बात का विरोध किया तो उप जिलाधिकारी नरैनी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इसे उठाकर बंद कर दो। किसान का कहना है कि लगभग 30 से 35 हजार रुपये की खड़ी फसल को नष्ट कर महज 5 हजार रुपये दिये गये हैं। बताते चलें कि बीते वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री कालिंजर आये थे तब एक किसान का ईंट भट्टा हटाया गया था जिससे गरीब किसान को बड़ा नुकसान हुआ था। इस खबर के अखबारों मे प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और उसे मुआवजा दिया था।

प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित

बांदा। अतर्रा कस्बे मे ब्रम्ह विज्ञान इंटर कालेज के प्रबंध समिति चुनाव मे सुरेन्द्र सिंह निर्विरोध प्रबंधक निर्वाचित हुए। रविवार को प्रबंध समिति का निर्वाचन हुआ इसमे अमर पाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बिलगांव पर्यवेक्षक एवं अमर सिंह राठौर निर्वाचन अधिकारी थे। समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष पद पर मार्तण्ड सिंह, उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद शिवहरे, उप प्रबंधक छोटा सिंह, कोषाध्यक्ष रामचंद्र पाठक, एवं अनिल त्रिपाठी, राजाबाबू वाजपेयी, अमान सिंह, कवीन्द्र त्रिवेदी, लक्ष्मण सिंह, शिवदत्त गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने शुभकामनाएं दी। निर्वाचन अधिकारी ने मुह मीठा कराकर एंव माला पहनाकर पदाधिकारियों की घोषणा की। इस दौरान शिक्षाविद अशोक कुमार शुक्ला, राममिलन कुशवाहा, रामनिहोर चतुर्वेदी व वेद प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे

पुलिस ने मोबाइल बरामद कर सौंपे

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने मे जुटी हुयी है। थाना बदौसा पुलिस ने थाना फतेहगंज क्षेत्र के निवासी हरिशंकर ने थाने मे मोबाइल खो जाने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे रविवार को पुलिस ने बरामद कर उसके स्वामी को सौंप दिया। इसी प्रकार थाना कालिंजर पुलिस को पन्ना मध्य प्रदेश निवासी अजय खटिक ने कालिंजर मे मोबाइल खोने का प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर उसे सौंप दिया है। बताते चलें कि एसपी अंकुर अग्रवाल की तैनाती के बाद से बड़े पैमाने पर खोए एवं चोरी किए गये मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं जबकि इसके पूर्व मोबाइल बरामदगी नही होती थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page