Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें….

ट्रैक्टर पलटा, किसान की दबकर मौत

बांदा। तेज रफ्तार आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया जिससे एक किसान नीचे दब गया। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद जेसीबी मशीन से जब तक ट्रैक्टर को निकाला तब तक एक किसान की मौत हो चुकी थी। एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसौली का मजरा राजाराम का डेरा निवासी 50 वर्षीय किसान रामप्रकाश यादव छोटे भाई राजेंद्र 47 के साथ शुक्रवार की सुबह निजी ट्रैक्टर से कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान बेचने आए थे। धान बेंचकर देर शाम वापस गांव जा रहे थे जैसे ही विनवट मोड के पास पहुंचे तभी कमासिन की ओर से तेज रफ्तार अचानक बाइक आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक किसान रामप्रकाश कुछ समझ पाता की ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खाई में जाकर पलट गया। रामप्रकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया जबकि छोटा भाई छिटक कर दूर गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जेसीबी मशीन को बुलाकर करीब एक घंटे बाद दबे हुए किसान को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल राजेंद्र को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। मृतक की पत्नी राजवंती का रो-रो कर बुरा हाल हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया की मृतक किसान का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मर्का थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते शुक्रवार की शाम पुलिस मर्का-बबेरू रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से कागजात मांगे गये तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। संदिग्ध जानकर कड़ाई से पूंछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल करीब एक माह पूर्व कामतानाथ परिक्रमा मार्ग चित्रकूट से चुराई थी और उसकी नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी थी। बेंचने के लिए वह इसे अपने गांव इंगुवा ले जा रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे मे लेकर आरोपी राजेन्द्र द्विवेदी उर्फ कल्लू पुत्र प्रमोद द्विवेदी निवासी इंगुवा थाना मर्का को हिरासत मे ले लिया और थाना मर्का मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है। इसी क्रम मे थाना जसपुरा पुलिस ने दो लोगो के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया है। इसी प्रकार मर्का थाना पुलिस ने भी तीन लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपंे है।

थाना समाधान दिवस मे लोगों की शिकायतों का निस्तारण

बांदा। जन शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सभी थानों मे जनता की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण किया। कोतवाली नगर में उप जिलाधिकारी सदर रजत वर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम ने जन शिकायतों को सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। पैलानी तहसील मे पैलानी थाना, जसपुरा थाना और चिल्ला थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पैलानी थाना में एसडीएम शशि भूषण मिश्र व कार्यवाहक सी ओ सदर जियाउद्दीन की अगवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कुल 13 मामले आए जिनमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। नरौली गांव के जयकरन ने एसडीएम को बताया कि उसके पारिवारिक लोगों ने ताला तोड़कर घर में कब्जा कर लिया है इस पर एसडीएम ने तत्काल दोनो पक्षों को बुलाकर समस्या को निस्तारित कराया। सिंधन कला निवासी राजेश निषाद द्वारा अपनी पत्नी से प्रताड़ित होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम ने तत्काल पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर दांपत्य जीवन को सफल निर्वाहन का निर्देश दिया। सबादा गांव निवासी मुबारक ने इछावर गांव की जमीन में पैमाइश किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, रामराज प्रजापति निवासी मडौ़ली कला ने बताया कि मेरे पिता के नाम डेढ़ बीघा जमीन है। वहां दबंग लोग कब्जा कर लिया है कब्जा मिलने के बावजूद भी कब्जा नहीं मिल रहा है। एसडीएम ने तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल पर जाने को लेकर पुलिस और राजस्व टीम को निर्देश दिया। जसपुरा थाने में तहसीलदार पैलानी विकास पांडे की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दो मामले आए और दोनों निस्तारित हुए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत मौजूद रहे। चिल्ला थाना में नायब तहसीलदार मोहम्मद मुस्तकीम व थाना अध्यक्ष चिल्ला मोनी निषाद की अगुवाई में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, यहां एक भी मामला नहीं आया। इस दौरान लेखपाल धर्मवीर, सतवंत, हरिओम, राजस्व निरीक्षक, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

सिद्धपीठ कारूबाबा आश्रम मे विशाल भंडारा

बांदा। पैलानी तहसील अंतर्गत लसडा़ गांव में स्थित सिद्धपीठ कारूबाबा आश्रम में इक्कीसवां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें चालीस कुंतल खाद्यान्न से पूड़ी, सब्जी, खीर का भंडारा किया गया जिसमें आसपास के गांवों लसडा़, बसधरी, बरेठी, सिंधनकला, गुरगवां, मरझा, पडे़री, चंदवारा, नरौली, पैलानी, जसपुरा, चिल्ला, फतेहपुर, कानपुर, हमीरपुर, आदि जनपदों से आए हुए श्रद्धालुओं ने कारू बाबा मंदिर में गुड का प्रसाद चढ़ाकर दर्शन किया वहीं मंदिर में पहुंचे एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पांडे ने सिद्ध पीठ कारू बाबा में मत्था टेक कर पूजन अर्चन किया तथा प्रसाद ग्रहण किया। वही मंदिर के मुख्य पुजारी सीताराम दास जी महाराज ने बताया कि 21 वर्षों से लगातार मंदिर परिसर में भागवत कथा के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के अलावा बांदा कानपुर हमीरपुर फतेहपुर आदि जनपदों से श्रद्धालु यहां आकर मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह चंदेल, भरत सिंह, मंडल अध्यक्ष पैलानी बीजेपी अमित निगम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह, भाजपा नेता जगभान सिंह, आदि मौजूद रहे।

तिंदवारी मे सैनिक संगठन की समीक्षा बैठक

बांदा। तिंदवारी विधानसभा के तिंदवारी नगर में सैनिक संगठन की समीक्षा बैठक एवं पी ड़ी ए जन पंचायत संविधान बचाओ कार्यक्रम रतनलाल प्रजापति एवं सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिश्रीलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्रजेश पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़े, दलित, अल्पखंख्यक समाज के लोगो को गुमराह करके वोट तो ले लेती है लेकिन उनके जो हक और अधिकार है वह भी छीनने का काम कर रही है। कहा कि अब जनता जागरूक हो गई है 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर देश और प्रदेश को खुशहाली की ओर ले जायेंगे। कार्यक्रम में आकाश कान्हा, बलवान सिंह, अनिल यादव, फैशन राइन, राजेश यादव, नरेंद्र यादव एवं सम्मानित सैनिक प्रकोष्ठ के जांबाज साथी रामराज यादव, लालमन साहू, रमेश चंद प्रजापति, विनय प्रजापति, कमलेश यादव, सुरजीत सिंह, मुन्ना प्रजापति, राजकुमार नामदेव, विनय प्रजापति, मुन्ना प्रसाद यादव, रामराज, बृजमोहन, ब्रजराज प्रजापति, पंकज कुमार, अभिराम यादव, चंद्रशेखर पटेल, सुरेश सिंह पटेल, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक वर्मा उपाथित रहे। संचालन पूर्व चेयरमैन, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बृजेश पटेल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page