जहीर क्लब मैदान मे विशाल दंगल

बांदा। कस्बा नरैनी के स्वर्गीय दीनदयाल इंटर कॉलेज के पास स्थित जहीर क्लब मैदान मे विशाल दंगल का आयोजन किया गया। बांदा-चित्रकूट क्षेत्र के अलावा मध्य प्रदेश के पन्ना सतना, छतरपुर, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, दिल्ली, सहित नामी पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेच दिखाएं। पहली कुश्ती की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर ने रामबाबू सढा तथा हरिया कारीडाणी फतेहगंज का हाथ मिलाकर की। 30 मिनट की कुश्ती जबरदस्त दांव पेचों पर चलते हुए अंतिम परिणाम बराबर पर टिक गई। जबरदस्त कुश्ती को देखकर दर्शक प्रफुल्लित हो उठे। दूसरी कुश्ती सुदामा मऊ टिटीहरा चित्रकूट से शिवमंगल बड़ोखर खुर्द के बीच कराई गई इस कुश्ती में भी निर्धारित समय 25 मिनट तक बराबर के दाव पर चले। कस्बा के आयोजक अरविंद कुमार पांडे ने तीसरी कुश्ती रंजीत नरैनी और विमल बड़ोखर बुजुर्ग के बीच कराई। 5000 की इनामी कुश्ती पर निर्धारित समय 20 मिनट मुकाबला के लिए बहुत ज्यादा नजर आए। यहां 10 मिनट में ही रंजीत ने विमल को पटकनी दे दी और कुश्ती जीत कर अपने नाम की इसी बीच दर्शकों में बवाल मच गया उन्होंने कुश्ती को जीत करार नहीं दिया। बढ़ते हंगामा को देखकर दोनों की कुश्ती दोबारा शेष 10 मिनट के लिए कराई गई। लेकिन दोनों पहलवान अपने दांव पेचों पर खरे उतरे और कुश्ती बराबर में छूट गई। इस प्रकार दंगल में 14 कुश्ती कराई गई। प्रत्येक कुश्ती बराबर पर छूट गई। आश्चर्य की बात है कि कुश्ती बराबर पर क्यों छूट रही हैं दर्शक कहते हैं कि अब ज्यादातर पहलवान कुश्ती मिलकर लड़ते हैं। जिससे जीत हार का सही फैसला नहीं हो पता है। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, आमिर खान, सपा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना पटेल,बसपा नेता मोतीलाल वर्मा, सपा सचिव लालू यादव, सपा के महासचिव सगीर सिद्दीकी, छात्र नेता धीरज द्विवेदी, सिराज सिद्दीकी सहित तमाम दंगल दर्शक उपस्थित रहे।