बार संघ चुनाव मे अशोक अध्यक्ष, रामप्रकाश महामंत्री
बांदा। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर अशोक दीक्षित ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हे 582 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी द्वारिकेश मंडेला को 411 मत मिले। महामंत्री पद पर रामप्रकाश शिवहरे 457 मत प्राप्त कर विजयी रहे। जबकि दूसरे नंबर पर यदुनाथ सिंह को 423 मत मिले। कनिष्ट उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश द्विवेदी ने जीत हासिल की। मंगलवार को अधिवक्ता संघ परिसर मे चुनाव की भारी गहमागहमी रही। इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष अशोक अवस्थी, महेन्द्र प्रताप, राकेश सिन्हा, गंगा प्रसाद तथा उमाशंकर की देख-रेख मे मतदान सवेरे 10 बजे शुरू हुआ। शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। एक टेबल पर अध्यक्ष दूसरी मे महामंत्री तथा तीसरी मे कनिष्ट उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की गिनती हुई। 1462 अधिवक्ता मतदाताओं के लिए बनाए गये 12 बूथों मे 1265 अधिवक्ताओं ने मतदान मे भाग लिया। इससे पहले बाहर जाने वाले 48 अधिवक्ताओं ने टेंडर वोट डाले। शांतिपूर्ण माहौल मे चुनाव होने पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे ने प्रसन्नता जताई एवं सभी का आभार जताया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे एवं अन्य थानों की पुलिस तैनात रही। पुलिस फोर्स परिणाम घोषित होने तक बार संघ भवन के आस-पास नजर बनाए रहा।