चीनी मिल लगाने की विधायक ने उठाई मांग

बांदा। बुंदेलखण्ड तथा आस पास के क्षेत्र मे चीनी मिल न होने पर गन्ना किसानों को हो रही समस्या का मामला सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नियम 301 के तहत विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सदन को बताया। उन्होने सदन को बताया कि चीनी मिल न होने के कारण खासकर बांदा, अतर्रा एवं नरैनी के किसानों को गन्ना का उचित मूल्य नही मिल पाता और अधिकांश किसान गन्ना से गुड़ बनाकर उसे बाजार मे बेंचते हैं साथ ही फुटकर गन्ना बेंचकर जीविकोपार्जन करते हैं। बुधवार को सत्र की कार्रवाई के दौरान उन्होने सदन को बताया कि यहां के किसानों की वर्षों पुरानी मांग रही है कि चीनी मिल की स्थापना हो लेकिन पूर्व वर्ती सरकारों ने किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग पर कभी गौर नही किया। बुंदेलखण्ड मे 7 जनपद हैं लेकिन यहां कोई भी चीनी मिल नही है तथा गन्ना किसानों से इसकी खरीद की भी कोई सरकारी व्यवस्था नही है जिससे किसानों मे निराशा है। उन्होने कहा कि बुंदेलखण्ड मे शीघ्र चीनी मिल स्थापित करना जनहित मे बेहद आवश्यक है। चीनी मिल की स्थाना होने से बुंदेलखण्ड के किसानों को अच्छा लाभ मिलने के साथ ही किसानों की आय मे भी इजाफा होगा।