डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
बांदा। विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द के मवई बुजुर्ग गांव मे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भाग 1 के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे 8 शिक्षक उपस्थित मिले। इनमे एक शिक्षक अवकाश पर थे। उन्होने कक्षा-5 के बच्चों से हिन्दी पुस्तक व विलोम शब्द पूंछे तथा कक्षा-4 के बच्चों से गणित से संबंधित प्रश्न करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन किया तथा शिक्षकों को बच्चों की हिन्दी शिक्षा पर और ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूंछे गये गणित के प्रश्नों का सही हल करने पर प्रसन्नता जताई। विद्यालय मे निर्माणाधीन किचेन सेड का काम तीन दिनो मे पूरा कराने के निर्देश दिए और पानी के टैंक लीकेज को दुरूस्त कराने को कहा। इसके पश्चात उन्होने माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और कक्षा-6 के क्लास मे छात्राओं के अधिक होने पर उन्हे अलग बड़े कक्ष मे बैठाने के निर्देश दिए। विद्यालय मे तैनात अध्यापिका शोभा को बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार के कार्य मे प्रगति न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाई तथा शिक्षक को निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालय मे मिड-डे-मील का वितरण चल रहा था साथ ही वहां 257 बच्चे पंजीकृत पाए गये। इस पर उन्होने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय मे निर्माणाधीन कार्य के दौरान एकत्र मलबा को हटाने तथा प्रत्येक शिक्षक कक्ष मे ट्यूबलाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भाग-2 व आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र की छत की मरम्मत कराए जाने तथा स्वास्थ्य विभाग के केन्द्र मे रखे निष्प्रयोज्य सामान को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी रमाशंकर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिंशी मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरीनंदन तिवारी मौजूद रहे
।