वृक्षारोपण समिति की बैठक, खोदे जाएंगे 64 लाख गढ्ढे

बांदा। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुयी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों को जिले मे लगभग 64 लाख वृक्षों को रोपने के लिए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गढ्ढों की खुदाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित रखने के लिए ठोस अपशिष्ट पदाथों एवं मेडिकल वेस्ट तथा मैटेरियल वेस्ट का उचित प्रबंधन की प्रभावी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि नदी एवं नालों मे प्रदूषित जल का शोधन करने के बाद ही उसे प्रवाहित किया जाए। प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए नदियों के किनारे 5 किलोमीटर के आस पास बिना रसायन युक्त खादों का प्रयोग कर खेती कराने के संबंध मे कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों मे गंगा ग्राम समितियो का गठन करने तथा अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के लिए सभी आरसीसी सेंटरों को संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होने करियानाले को बायो रेमिडेशन के कार्य को कराए जाने के बारे मे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए साथ ही गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को भी सभी विकास खण्डों मे 10-10 क्लस्टर बनाकर संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक मे सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, जिला वनाधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।