पति-पत्नी के झगड़े मे बीच बचाव, दो पक्षों मे मारपीट

बांदा। पति-पत्नी के विवाद में बीच बचाव करना युवक को भारी पड़ गया। पत्नी को छोड़ युवक ने बीच बचाव करने वाले युवक के साथ ही मारपीट कर उसे लहू लुहान कर दिया। इसके बाद घटना ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों पक्षों मे मारपीट शुरू हो गई और दोनों ओर के सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। कालिंजर थाना क्षेत्र के गोपरा अंश रिठौली गांव निवासी अर्जुन ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है कि बीती 3 फरवरी को दोपहर लगभग 3 बजे कैलाश अपनी पत्नी अंजू के साथ मारपीट कर रहा था। अर्जुन ने बीच बचाव किया तो उसे भी गाली-गलौज की। उसके पिता ने कैलाश के घर उलाहना दिया तो रात 9 बजे कैलाश उर्फ भगत, भाई मुलायम और पिता राजकुमार के साथ उसके दरवाजे पर आकर सभी एक राय होकर गाली-गलौज करने लगे। सिर मे फरसा मार दिया जिससे सिर में गंभीर चोंट आई है। दूसरे पक्ष के कैलाश पटेल ने तहरीर देकर बताया है कि वह दशरथ पटेल के साथ घर के सामने शराब पी रहे थे। आपस में गाली-गलौज होने लगी तो दशरथ का भाई अर्जुन, दयाराम, कामता, को लेकर आ गया और सभी दशरथ के साथ मिलकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव कर रहे पिता राजकुमार को भी पीटा। कालिंजर थानाध्यक्ष ऋषि देव ने बताया कि सात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।